जम्मू: आतंकियों ने अब जम्मू के अखनूर सेक्टर में सेना के अंग ग्रेफ के कैंप पर हमला कर तीन लोगों को मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है कि मरने वाले ग्रेफ के स्थाई कर्मचारी थे या फिर उनके साथ काम करने वाले नागरिक। हमला करने के बाद आतंकी भागने में कामयाब रहे। सूत्रों के अनुसार, हमलावर आतंकी ताजा घुसपैठ कर एलओसी से इस ओर घुसे थे और बाद में वे अखनूर कस्बे में जा घुसे जिन्हें पकड़ने की खातिर हाई अलर्ट करने के साथ ही व्याप्क तलाशी अभियान छेड़ा गया है।
अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, आतंकी हमले में ग्रेफ के साथ काम कर रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई है। आतंकियों की ओर से की गई अंधाधुंध फायरिंग में पहले तीनों घायल हुए थे। खुफिया विभाग के अधिकारियों ने कहा कि आतंकी बीती रात एलओसी पार से घुसपैठ करके आए थे और सोमवार सुबह हमले को अंजाम दिया।
ग्रेफ कैंप ज्यौड़ियां गांव के पास एलओसी से 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। आतंकी हमले के बाद सभी आर्मी कैंपों को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य पुलिस को भी चौकन्ने रहने की हिदायत दी गई है। हमले के बाद इसके में छानबीन जारी है।
मारे गए तीनों लोग बीआरओ के कर्मचारी बताए जा रहे हैं। यह आतंकी हमला देर रात हुआ है जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है। खबर है कि सुबह 7 बजे के बाद से फायरिंग बंद है। इस बीच सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमले को अंजाम देने के बाद आतंकी वहां से भागने में सफल हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार इस हमले में अब तक तीन जवान शहीद हो गए हैं वहीं अन्य घायल हुए हैं। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। जिस कैंप पर हमला हुआ है वो एलओसी से महज दो किमी दूर स्थित है। आतंकी रात 2 बजे के आसपास अंधेरे का फायदा उठाते हुए आतंकी आए और हमला कर दिया।
मिलने वाले समाचारों के मुताबिक गांव वालों ने 2 से 3 आतंकियों को इस हमले के बाद पीठ पर बैग उठा कर भागते हुए देखा था। जबकि अधिकारी कहते हैं कि प्राथमिक जांच यह कहती है की 8 से 10 आतंकियों का एक दल एलओसी को क्रास करके इस ओर आया था जिसमें से बाकी कहां गए फिलहाल हाई अलर्ट जारी कर उनकी जांच की जा रही है। जम्मू शहर में जगह जगह नाके लगा आतंकियों की तलाश की जा रही है।