रांची। सुपौल के पिपरा से विधायक यदुवंशी यादव और लोकसभा प्रत्याशी रहे दिनेश कुमार यादव शनिवार से रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने बताया कि लालू तरोताजा नहीं महसूस कर पा रहे हैं। दांत उखाड़ने की वजह से लालू के चेहरे पर सूजन है। वह फिलहाल लिक्विड डायट ले रहे हैं। इस कारण से उन्हें संतुलित आहार नहीं दिया जा रहा है। डेंटल के डॉक्टरों ने एक सप्ताह तक मुलायम खाना खाने की दी सलाह लालू को दी है। इससे उनके पाचन क्रिया पर भी असर पड़ रहा है। वैसे, रिम्स में मिलने पहुंचे दोनों आधा घंटा के बाद अपने नेता लालू से मिलने पेइंग वार्ड के अंदर पहुंचे। शनिवार को लालू से मुलाकातियों का दिन होता है। इस दिन बिरसा मुंडा केंद्रीय जेल प्रबंधन की अनुमति से अधिकतम तीन लोगों को लालू से मुलाकात की इजाजत दी जाती है। हालांकि शनिवार को लालू से सिर्फ तीन लोगों को मिलने दिया जाता है।