रांची। लालू प्रसाद यादव की जांच रिपोर्ट की गुरुवार को रिम्स में आठ सदस्यीय मेडिकल टीम ने समीक्षा की। इस दौरान यह तय किया गया कि लालू के इलाज के लिए दिल्ली एम्स के नेफ्रोलॉजिस्ट से परामर्श लिया जायेगा। इसके बाद ही यह स्प्ष्ट हो सकेगा कि लालू को एम्स भेजना है या फिर रिम्स में ही उनका इलाज चलेगा। रिम्स के चिकित्सा अधीक्षक विवेक कश्यप ने बताया कि हमारे यहां कोई नेफ्रोलॉजिस्ट फिलहाल नहीं है। बताया कि मेडिकल टीम ने लालू यादव के इलाज से संबंधित सारे कागजात और उनके ट्रीटमेंट प्रॉटोकोल को देखा। इसके बाद उन्होंने निर्णय लिया कि जो इलाज चल रहा है, वह ठीक है। टीम ने दूसरी एक बात उन्हें बतायी है कि लालू की मुख्य बीमारी किडनी से संबंधित है और हमारे यहां कोई नेफ्रोलॉजिस्ट फिलहाल नहीं है। ऐसे में किसी एक्सपर्ट नेफ्रोलॉजिस्ट को बुलाकर या फिर लालू को उनके पास भेजकर उनसे सलाह लेना चाहिए। अगर उन्होंने सलाह दिया कि इलाज सही नहीं चल रहा है और उन्हें एम्स शिफ्ट करना चाहिए तो लालू को भेजा जायेगा।
इससे पूर्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की जांच रिपोर्ट के लिए रिम्स प्रबंधन ने आठ सदस्यीय मेडिकल टीम बनायी। इसमें आठ डिपार्टमेंट के एचओडी को शामिल किया गया। मेडिकल टीम लालू के इलाज की पूरी रिपोर्ट की समीक्षा की और अपनी रिपोर्ट रिम्स प्रबंधन को सौंपा। बताते चलें कि लालू यादव का इलाज कर रहे डॉ उमेश प्रसाद ने पिछले सप्ताह ही उनको दिल्ली एम्स भेजे जाने के लिए मेडिकल बोर्ड बनाने का अनुरोध रिम्स अधीक्षक से किया था। बताते चलें कि बिहार के चर्चित चारा घोटाले के तीन मामलो में लालू यादव सजा काट रहे हैं। लालू दिसंबर 2017 से रांची की बिरसा मुंडा जेल में बंद हैं। बीमार होने की वजह से उनका इलाज रिम्स के पेइंग वार्ड में चल रहा है। पिछले साल 17 मार्च को उनकी तबीयत बिगड़ने पर पहले रिम्स और फिर दिल्ली एम्स में भर्ती किया गया।
इन बीमारियों से जूझ रहे हैं लालू
अनियंत्रित डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर, हार्ट की बीमारी, क्रॉनिक किडनी डिजीज, फैटी लीवर, पेरियेनल इंफेक्शन, हाइपर यूरिसिमिया, किडनी स्टोन, फैटी हेपेटाइटिस, प्रोस्टेट।
Previous Articleभ्रष्टाचार पर कार्रवाई से जिन्हें दर्द है, उनका मर्ज क्या है?
Next Article राहुल गांधी के खिलाफ पीड़क कार्रवाई पर रोक
Related Posts
Add A Comment