ज्यूरिख: अर्जेन्टीना के महान फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना ने विश्व कप में टीमों की संख्या बढ़ाकर 48 करने की विवादास्पद योजना का समर्थन किया है। इस मुद्दे पर विश्व फुटबाल की ताकतवर संचालन परिषद के अहम फैसला लेने से एक दिन पहले माराडोना ने यह बयान दिया।
माराडोना ने फीफा के ज्यूरिख मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह मुझे शानदार विचार लगता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ये उन देशों को अधिक मौके देगा तो प्रतियोगिता में कभी इस स्तर तक नहीं पहुंचे।“