नवी मुंबई: हार्दिक पंड्या का चोट से वापसी के वापसी के बाद धमाकेदार खेल जारी है। उन्होंने रिलायंस वन की ओर से खेलते हुए बीपीसीएल के खिलाफ सिर्फ 55 बॉल पर 158 रनों की नाबाद पारी खेली। डीवाई पाटील टी20 कप के सेमीफाइनल में उन्होंने शुक्रवार को यह धमाका किया।
मुंबई के डीवाई पाटील स्टेडियम में पंड्या की यह पारी कई मायनों में शानदार रही। उन्होंने इस मैच में 20 छक्के और छह चौके लगाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 प्रारूप में किसी भारतीय द्वारा सर्वाधिक स्कोर भी बना दिया। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में 147 रन बनाए थे। मैदान में मौजूद दर्शकों का पंड्या ने खूब मनोरंजन किया। इस मैच में शिखऱ धवन, भुवनेश्वर कुमार और श्रेयस अय्यर भी मौजूद थे।