रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को जय आदिवासी केंद्रीय परिषद और आदिवासी छात्र मोर्चा के सदस्यों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री से परिषद के सदस्यों ने सरहुल पूजा महोत्सव के अवसर पर दो दिनों का राजकीय अवकाश घोषित करने, हातमा एवं केंद्रीय सरना स्थल रांची को दर्शनीय स्थल के रूप में विकसित कर राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय पहचान दिलाने का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री को इस संदर्भ में मांग पत्र भी सौंपा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार इस संबंध में विचार करेगी।
हेमंत के नाम अजमेर में चढ़ायी जायेगी चादर
रांची। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से शुक्रवार को रूहानी मर्कज जमशेदपुर का एक प्रतिनिधिमंडल मर्कज के अध्यक्ष सह पूर्व विधायक हसन रिजवी के नेतृत्व में मिला। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को अजमेर शरीफ का साफा टोपी और दुआइया प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम से अजमेर शरीफ के दरगाह में भेजी जाने वाली चादर का अनावरण भी उनके हाथों कराया। यह चादर 29वीं रज्जब आगामी 25 मार्च को अजमेर शरीफ की दरगाह में पेश की जायेगी। प्रतिनिधिमंडल में अलहाज मंजर इमाम, अलहाज हसन रिजवी, अब्बास अंसारी, डॉ शादाब हसन, डॉ शानदार हसन, अधिवक्ता वाएजुल हक एवं अन्य उपस्थित थे।
Previous Articleझारखंड की गरीबी पर मोबाइल का क्रेज भारी
Next Article एमजीएम में दुष्कर्म की चीख सदन में गूंजी
Related Posts
Add A Comment