सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए हैंड सैनिटाइजर की कीमतों में कमी कर दी है और कोविड-19 महामारी के चलते मांग में हुई अचानक बढ़ोतरी को पूरा करने के लिए अपने उत्पादन को बढ़ाया है। आरबी, एचयूएल, आईटीसी, गोदरेज कंज्यूमर, हिमालय और डाबर जैसे हैंड सैनिटाइजर निर्माताओं ने कहा कि उन्हें कीमतों को तय करने से कोई शिकायत नहीं है और एक गंभीर स्वास्थ्य संकट के समय वे राष्ट्र के साथ खड़े हैं। कंपनियां यह भी सुनिश्चित कर रही है कि उनके स्वच्छता उत्पाद दुकानों तक समय से पहुंचते रहें।
सरकार ने शनिवार को कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल 30 जून तक 200 मिली लीटर हैंड सेनिटाइजर की बोतल की अधिकतम खुदरा कीमत 100 रुपये तय कर दी। एचयूएल के प्रवक्ता ने कहा कि एक जिम्मेदार कंपनी के रूप में हम सेनिटाइजर की पहले से घोषित कीमतों में और कमी करेंगे और हम सरकार के मूल्य निर्धारण का पालन करेंगे। कंपनी लाइफब्वॉय ब्रांड के तहत हैंड सेनिटाइजर बेचती है। आईटीसी के एक प्रवक्ता ने कहा कि सरकार के आदेश के अनुसार हमने पहले ही नए घटे हुए दामों के साथ सॉवलोन सैनिटाइजर का निर्माण शुरू कर दिया है और नए स्टॉक को बाजार में पहुंचाने के लिए रात भर काम किया जा रहा है। लोकप्रिय ब्रांड डेटॉल की मालिक आरबी इंडिया जो पहले रेकिट बेनकाइजर थी) ने भी कहा कि कंपनी इस बारे में सरकारी दिशानिर्देशों का पालन करेगी।