इलाके में हड़कंप मच गया जब ग्रेटर नोएडा के गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के 3 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए, गौतमबुद्ध नगर में अब तक कुल 14 मामले आ चुके हैं। पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। गौतबुद्ध नगर के सीएमओ डॉ अनुराग भार्गव ने कोरोना वायरस के मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि सेक्टर 137 में दंपत्ति के बाद उनकी बेटी संक्रमित पाए गई है। तीनों मरीजों को GIIMS मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
बता दें कि प्रदेश के सभी 52 जिलों में मंगलवार की रात से लॉकडाउन कर दिया गया है, जो 14 अप्रैल तक जारी रहेगा। इसका अब सख्ती से पालन भी कराया जा रहा है। सभी जिलों में कर्फ्यू जैसी स्थिति है, हालाकि आवश्यक सेवाओं और वस्तुओं की सप्लाई सुनिश्चित की जा रही है। नागरिकों से अनुरोध किया जा रहा है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकले