जमशेदपुर के सोनारी, कदमा, बर्मामाइंस में तीन संदिग्ध को बरामद किया गया है. इन सारे लोगों को सूचना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची और उनसे पूछताछ की. इनमें से तीनों लोग शहर से बाहर रहते थे, जिनको पकड़कर टीम ने जांच करना शुरू कर दिया. पुलिस के सहयोग से स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम ने उक्त व्यक्ति को पहले घर के बाहर बुलाया. पहले तो घरवालों ने तो किसी के कोरोना वायरस का संदिग्ध होने की बात को नकारा, लेकिन जब दबिश बनायी गयी तब उक्त व्यक्ति को बाहर निकलवाया गया.
पूछताछ की गयी तो पहले तो उस व्यक्ति ने बताया कि वह मुंबई में था, जहां उसकी जांच हुई है. लेकिन स्वास्थ्य विभाग की टीम ज्यादा रिस्क लेने के मूड में नहीं थी. सोनारी में ऐसा ही कुछ मिला. सोनारी बुधराम मोहल्ला निवासी व्यक्ति को पुलिस के सहयोग से पकड़ा गया. उससे पूछताछ की जा रही है. वह जमशेदपुर के एक पूर्व सांसद का चालक है
उसकी जांच चल रही है. वैसे जमशेदपुर में शनिवार को कुल संदिग्ध मरीजों की संख्या 69 पहुंच गई है. वैसे फाइनल आंकड़ा देर रात तक आयेगा, जिसके बाद ही साफ हो सकेगा कि कितने लोग शनिवार को संदिग्ध तौर पर सामने आये है.