मुंबई: टाटा संस के नये चैयरमेन के नाम का आज ऐलान कर दिया गया है। टीसीएस के प्रबंध निदेशक व सीइओ नटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के चैयरमेन होंगे। ज्ञात हो कि टीसीएस टाटा संस की सबसे बड़ी कमाई वाली कंपनी है। इस नाम की घोषणा के साथ ही टाटा संस के चैयरमेन को लेकर लगायी जा रही अटकलें आज खत्म हो गयी है।
24 अक्टूबर को साइरस मिस्त्री को टाटा संस के चेयरमैन पद से हटाये जाने के बाद एक सर्च कमिटी गठित की गयी थी। इस कमिटी में रतन टाटा, वेणु श्रीनिवासन(टीभीएस मोटर्स),रोनेन सेन, अमित चंद्रा शामिल थे। नटराजन चंद्रशेखरन टाटा संस के 150 साल पुरानी इतिहास में पहले गैर पारसी चेयरमैन होंगे। वहीं टीसीएस में एन चंद्रशेखरन का स्थान राजेश गोपीनाथन लेंगे। एन जी सुब्रहमण्यम टीसीएस के नए मुख्य परिचालन पदाधिकारी होंगे।
एनआईटी तिरूचिरापल्ली से एमसीए की डिग्री हासिल करने वाले नटराजन चंद्रशेखरन ने 1989 में टीसीएस कंपनी ज्वाइन किया था। नटराजन के नेतृत्व में टीसीएस ने 2015 में दुनिया का सबसे शक्तिशाली आइटी कंपनी का तमगा हासिल किया।