वैसे झारखंड राज्य के विभिन्न ज़िले में गुरुवार को कुल 421 सैंपल की जांच की गई जिसमें से एक पॉजिटिव और 382 नेगेटिव पाए गए .
गुरुवार को एमजीएम अस्पताल में कोरोना के 35 संदिग्ध मरीजों के सैंपल की जांच हुई और सभी रिपोर्ट निगेटिव आई है। कोरोना के दहशत में सांस ले रहे शहर वासियों के लिए यह राहत भरी खबर है। हालांकि गुरुवार को हजारीबाग में एक और मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के साथ ही अब प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या दो हो गई है। इसी के साथ चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी क्रम में गुरुवार को शहर तथा आसपास से कुल 80 सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसकी जांच प्रक्रिया चल रही है और शुक्रवार को इसका फाइन रिपोर्ट आएगा। इस तरह से गुरुवार शाम तक जमशेदपुर तथा आसपास में कुल संदिग्ध मरीजों की संख्या 232 हो गया है। जबकि 80 की जांच चल रही है। दूसरी ओर सोनारी के सब्जी बाजार में बुधवार की सुबह मील संदिग्ध मरीज का नेगेटिव रिपोर्ट आया था, जिसके बाद उनको घर मे ही क्वारंटाइन कर दिया गया था लेकिन गुरुवार की रात को फिर से उसको एमजीएम अस्पताल स्थित आइसोलेशन वार्ड ले आया गया है। दूसरी ओर जमशेदपुर के आजादनगर में 4 ऐसे लोगों को भी आइसोलेशन में रखा गया है जो रांची की हिंदपीढ़ी इलाके से पकड़ी गई कोरोना वायरस पॉजिटिव के साथ थे। इनकी जांच रिपोर्ट अब तक नही आ पाई है। इन 4 लोगों में एक लड़की की सहेली, सहेली का पति, सहेली का एक बच्चा और एक उसकी नौकरानी शामिल है। उनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद साफ हो पायेगा कि वे लोग पॉजिटिव है या नही।