छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 26-27 मार्च की रात में देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रीति वर्मा (27) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया.
एक ओर जहां पूरा विश्व कोरोना वायरस से लड़ रहा है वहीं छत्तीसगढ़ के एक दंपती ने अपने नवजात बच्चों का नाम ‘कोरोना’ और ‘कोविड’ रखा है. छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर अस्पताल में 26-27 मार्च की रात में देशव्यापी लॉकडाउन के बीच प्रीति वर्मा (27) ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. विपरीत परिस्थितियों का सामना कर अस्पताल तक पहुंचे दंपती ने अपने बच्चों का नाम कोरोना वायरस के नाम पर कोरोना और कोविड रख दिया है.
लोगों के मन से कोरोना वायरस की दहशत को कम करने के लिए उन्होंने बच्चों का नाम कोरोना और कोविड रख दिया। उन्होंने कहा कि यह नाम उन्हें लॉकडाउन के दौरान हुई कठिनाइयों के बारे में याद दिलाएंगे। हालांकि, परिवार ने कहा कि वे बाद में अपने बच्चों का नाम बदल सकते हैं। नवजात बच्चों की 27 वर्षीय मां प्रीति ने कहा कि मुझे जुड़वां बच्चों का आशीर्वाद मिला है। लॉकडाउन की वजह से डिलीवरी के दौरान हुई कठिनाइयों को मैं और मेरे पति यादगार बनाना चाहते थे। इसलिए हमने लड़के का नाम कोविड और लड़की का नाम कोरोना रखा है।
रायपुर में जुड़वा बच्चे, एक का नाम कोरोना और दूसरा कोविड
Previous Articleदिल्ली के गंगाराम अस्पताल के 108 स्टाफ क्वारनटीन
Next Article कोरोना से जंग में झारखंड सरकार ने दिखाया दम
Related Posts
Add A Comment