सरायकेला : एक तरफ पूरा विश्व कोरोना के त्रासदी से त्रस्त है. इधर दूसरी ओर साइबर अपराधी बेखौफ लोगों को चूना लगाने में व्यस्त हैं. वैसे ताजा मामला सरायकेला- खरसावां जिला के आदित्यपुर थाना क्षेत्र का है. जहां गम्हरिया आदर्श नगर निवासी अमर सिंह के खाते से साइबर अपराधियों ने 35 हजार रुपए की निकासी कर ली है. अमर सिंह का एसबीआई में अकाउंट है इस संबंध में अमर सिंह ने बताया कि जब वे पूरे मामले को लेकर बैंक पहुंचे, तो बैंक की ओर से उन्हें बताया गया, कि आपके एटीएम का क्लोनिंग कर नोएडा से पेटीएम अकाउंट बनाकर पैसों की निकासी की गई है. आप इसके खिलाफ थाना में शिकायत दर्ज कराएं. इधर पीड़ित ने पूरे मामले से आदित्यपुर थाना को अवगत करा दिया है. वहीं आदित्यपुर थाना पुलिस द्वारा अमर सिंह की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है.
जमशेदपुर और आदित्यपुर इलाके में सबसे ज्यादा लोगों को साइबर क्राइम करने वाले शिकार बना रहे है. ऐसे लोगों पर नकेल कसने के लिए साइबर थाना की पुलिस लगातार सक्रिय है. हालांकि, जमशेदपुर में साइबर थाना तो है, लेकिन सरायकेला में अब तक ऐसी कोई स्थिति नहीं बन पायी है कि साइबर क्रिमिनल पर किसी तरह का नकेल कसा जा सके. इसको लेकर लगातार लोगों के पैसे उड़ाये जा रहे है. चूंकि, लॉकडाउन के दौरान लोगो डिजिटल के जरिये सारे काम कर रहे है और पैसे का ट्रांजैक्शन भी हो रहा है, इस कारण साइबर क्राइम करने वाले लगातार इसका फायदा उठा रहे है. लेकिन अगर कोई व्यक्ति सावधानी से डिजिटल प्लेटफार्म का इस्तेमाल करें तो कोई नुकसान नहीं पहुंचा सकता है.