आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। मांडर विधायक बंधु तिर्की ने अनुमंडल पदाधिकारी सदर को पत्र लिखकर कृषि बाजार समिति पंडरा में पूर्व की व्यवस्था बनाये रखने को कहा है। पत्र में कहा गया है कि सुबह 8.30 बजे से 11 बजे तक बाहर से आयी आगत सामग्री की अनलोडिंग पुन: बहाल की जाये। मेरे निवास स्थान के बगल में ही बाजार समिति पंडरा अवस्थित है, जिसके कारण यहां की समस्याओं से मैं निजी तौर पर अवगत होता रहता हूं। अनलोडिंग का कार्य बाजार के कारोबार के समय होने से भीड़ की स्थिति बन जाती है और सोशल डिस्टेंसिंग का माखौल उड़ता है।