अनुमंडल में घाटशिला स्टेशन के पास स्थित रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) के बैरक में रहने वाला आरपीएफ का जवान कोरोना पोजिटिव पाया गया है. उसके साथ 21 जवान भी उसी बैरक में रहते थे, जिसके बाद हड़कंप मच गया है. कोल्हान प्रमंडल पूरी तरह कोरोना वायरस से अब तक सुरक्षित माना जाता है और यह ग्रीन जोन में रखा गया था. झारखंड का पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर) जिला में अब तक एक भी पोजिटिव मरीज नहीं पाया गया था, लेकिन पूर्वी सिंहभूम जिले के ही घाटशिला बैरक के जवान के कोरोना पोजिटिव पाये जाने से हड़कंप मच गया है. बताया जाता है कि आरपीएफ बैरक में जो जवान कोरोना वायरस का पोजिटिव पाया गया है, वह मूल रुप से उत्तर प्रदेश के बनारस का रहने वाला है. उसके पोजिटिव पाये जाने के बाद से हड़कंप मच गया है. मिली जानकारककी के मुताबिक, 16 अप्रैल को एक मालगाड़ी से आरपीएफ के 26 जवानों और अधिकारियों को गोला बारूद लाने के लिए दिल्ली भेजा गया था. इस टीम में घाटशिला बैरक के दो जवान भी शामिल थे. एक मालगाड़ी से सभी जवान दिल्ली से खड़गपुर पहुंचे थे. इसके बाद दोनों जवान भी घाटशिला के आरपीएफ बैरक में लौट आये थे. इसके बाद स्थानीय प्रशासन को मालूम चला कि दोनों दिल्ली से लौटे है. इसके बाद दोनों ही जवानों को होम क्वारंटाइन कर दिया गया था. एक जवान को उसके क्वार्टर में जबकि दूसरे जवानो को बैरक के पास एक कमरे में क्वारंटाइन कर दिया गया था. इस बीच जितने भी जवान दिल्ली गये थे, उसकी जांच खड़गपुर में की गयी. उस जांच में एक जवान कोरोना पोजिटिव पाया गया था. इसके बाद सभी जवानों की जांच करने की मांग उठ गयी. इसके बाद घाटशिला में होम क्वारंटाइन में रखे गये दोनों जवानों को खड़गपुर वापस भेजा गया और उनकी जांच 21 अप्रैल को की गयी. उनकी जांच 22 अप्रैल को हुई, जिसकी रिपोर्ट 24 अप्रैल की सुबह आयी, जिसमें एक जवान पोजिटिव पा लिया गया. दिल्ली गये सारे 26 जवानों में से 8 जवान पोजिटिव पाये गये. बताया जाता है कि इस रिपोर्ट के आने के बाद पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन हकत में आया और तत्काल घाटशिला के आरपीएफ बैरक पहुंचा. उन जवानों के साथ रहने वाले छह जवानों का सैंपल लिया गया जबकि घाटशिला बैरक में रह रहे सारे 21 जवानों की जांच शुरू कर दी गयी है. हालांकि, सैंपल सिर्फ छह लोगों का ही लिया गया है, जिसको लेकर लोगों में गुस्सा है. वैसे यह पूर्वी सिंहभूम जिले में गिनती होगी या नहीं, यह कहा नहीं जा सकता है, लेकिन जवान इसी जिले के घाटशिला में रहता है और इसकी जांच सिर्फ खड़गपुर में हुई है.
पूर्वी सिंहभूम में कोरोना वायरस की दस्तक, घाटशिला का आरपीएफ जवान कोरोना पोजिटिव निकला
Previous Articleकोरोना के इलाज में प्लाज्मा थेरपी कारगार साबित हो सकती है।
Related Posts
Add A Comment