पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी की मौत हुई है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता की रविवार को मौत हो गई. 60 वर्षीय दासगुप्ता कोरोना से संक्रमित थे. सात दिन पहले उन्हें कोरोना से संक्रमित पाया गया था जिसके बाद से उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बिप्लब की पत्नी भी कोरोना संक्रमित पाई गई हैं और उनका इलाज जारी है.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बिप्लब कांति के निधन पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, ‘पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य सेवा विभाग के सहायक निदेशक डॉक्टर बिप्लब कांति दासगुप्ता की आज तड़के मौत हो गई है…उनके निधन से हमें गहरा दुख हुआ है.
अपने वरिष्ठ अधिकारी की मौत के बाद पश्चिम बंगाल में डॉक्टरों के संगठन ‘वेस्ट बंगाल डॉक्टर्स फोरम’ ने सरकार से स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्याप्त मात्रा में संसाधन सुनिश्चित करने की मांग की है. डॉक्टरों के फोरम ने कहा है कि राज्य के सभी स्वास्थ्यकर्मियों की कोरोना टेस्टिंग की जाए. साथ जी पर्याप्त मात्रा में पीपीई किट की व्यवस्था की जाए.