केंद्र से है अनुमति मिलने का इंतजार, प्रवासी मजदूरों के खाते में डाली जा रही राशि
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। झामुमो महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा है कि सरकार कोटा में पढ़ रहे झारखंड के विद्यार्थियों को लाने पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र से अनुमति मिलने के बाद सरकार इस दिशा में पहल करेगी। सोमवार के बाद इस दिशा में सबकुछ साफ हो जायेगा। उन्होेंने कहा कि कोटा में पढ़ रहे झारखंड के बच्चों को लाने की दिशा में सरकार गंभीर है। वे अपने बच्चे हैं। गौरतलब है कि झारखंड के 2000 से अधिक बच्चे कोटा में अध्ययनरत हैं। यूपी और अन्य राज्यों की सरकारों की ओर से अपने-अपने राज्यों के बच्चों को लाये जाने के बाद से झारखंड के बच्चे भी अपनी घर वापसी की मांग सरकार से कर रहे हैं।