आवेदन देने के बाद भी 6 लाख से अधिक लोगों का नहीं बन पाया राशन कार्ड
डीलर के पास से निराश लौट रहे लोग
आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से अनाज का आवंटन किये जाने के बाद भी राशन कार्ड के लिए आवेदन देनेवाले लोगों को अनाज नहीं मिलना दुखद है। कोरोना संकट के मद्देनजर झारखंड सरकार ने गैर राशन कार्डधारियों को दस-दस किलो अनाज देने की घोषणा की थी पर घोषणा के एक माह बाद भी ऐसे लोगों को अनाज मुहैया कराने में सरकार विफल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार एक लाख 87 हजार लोगों तक अनाज पहुंचाने की बात कह रही है पर जमीनी आंकड़ा इससे कम प्रतीत हो रहा है। गैर कार्ड धारियों के लिए डीलरों तक न तो अनाज ही पहुंचा है और न इससे संबंधित कोई आधिकारिक आदेश। लोग कई-कई किलोमीटर की दूरी तय कर डीलर के पास पहुंच रहे हैं और निराश होकर लौट रहे हैं। राजधानी रांची के कई इलाकों का यही हाल है। इससे सुदूर इलाकों की भयावहता समझी जा सकती है। अभी कोई सामान्य वक्त नहीं है। जिस सरकार के लिए भोजन और राशन प्राथमिकता सूची में होना चाहिए था उस सरकार की ऐसी घोर लापरवाही अनुचित है। मुख्यमंत्री को इस स्थिति से निपटने के लिए त्वरित कदम उठाना चाहिए और डीसी तथा डीलरों के नाम एक सार्वजनिक निर्देश जारी करना चाहिए। इन्हें अनाज मुहैया कराया जाना चाहिए। जब लोग भूख से मर ही जायेंगे तो अनाज उनके किस काम आयेगा।
आवेदन देनेवालों को अनाज देने में विफल रही सरकार : बाबूलाल मरांडी
Previous Articleमई में 13 दिन बंद रहेंगे बैंक, जरूरी काम पहले ही निपटा लें
Next Article केंद्र के गाइडलाइन के अनुपालन की मिली सजा: हेमंत
Related Posts
Add A Comment