जमशेदपुर : जमशेदपुर में काफी अर्से बाद लॉकडाउन के बीच अपराधियों के दो गिरोह के बीच ताबड़तोड़ फायरिंग हुई है. इस फायरिंग में अखिलेश सिंह गिरोह के कन्हैया सिंह समेत पांच लोगों को गोली लगी है. साकची स्लैग रॉड नीतिबाग कॉलोनी के पास यह घटना घटी है. बागबेड़ा निवासी कन्हैया सिंह के मुंह मे गोली मारी गई है जबकि 4 अन्य लोगो के शरीर के विभिन्न हिस्सो में गोली लगी है. घायलों में अखिलेश सिंह गिरोह का अंशु चौहान है जबकि खुद सुधीर दुबे भी घायल है.
सभी घायलों को टीएमएच में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. पुलिस के सारे आला अधिकारियों की टीम ने टीएमएच में मोर्चा संभाल लिया है और घायलों का इलाज के साथ पूछताछ की जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार अखिलेश सिंह गिरोह से ही अलग होकर अपराधिक गिरोह चलाने वाले सुधीर दुबे अपना गैंग चला रहा है जो जेल से अभी बाहर है जबकि अखिलेश सिंह गिरोह का मुख्य शूटर हरीश सिंह भी जेल से बाहर है.
बताया जाता है कि सुधीर दुबे और हरीश के बीच फ़ेसबुक पर ही चैटिंग के दौरान गाली-गलौज चल रहा था और एक दूसरे को देख लेने और दिखाने की बाते हो रही थी. इसी को लेकर कन्हैया सिंह अपने पांच साथियों के साथ सुधीर दुबे के साकची स्लैग रॉड के नीतिबाग कॉलोनी के घर पर चल गये और देखते ही देखते दोनों ओर से गोली चलने लगी.
गोली कन्हैया सिंह के मुंह मे लगी है और 4 लोगो को शरीर के अन्य हिस्सो में गोलियां लगी है. अभी पूरे मामले में घायल लोगो के नाम सामने नही आई है. कुल पांच लोगों का इलाज टीएमएच में चल रहा है. सिटी एसपी समेत अन्य लोग पहुंचे है और मामले की जांच कर रहे है.