जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थानाक्षेत्र स्थित स्लैग रोड पर स्थित डीएवी पटेलनगर स्कूल के पास अखिलेश सिंह गिरोह का कन्हैया सिंह और अन्य लोगो के बीच हुई गोलीबारी के मामले की पूरी कहानी सामने आ गई है. अखिलेश सिंह गिरोह के ही बागबेड़ा बस्ती निवासी कन्हैया सिंह, कन्हैया का अपना भाई सोमनाथ सिंह और उसका भतीजा अंशु चौहान के अलावा बागबेड़ा का ही रहने वाला सचिन कुमार सिंह, विक्रम कुमार मिश्रा, राजकुमार को गोली लगी है.
गोली सचिन के मुंह में लगी है जबकि और लोगो को अलग अलग जगह लगी है, जिनका इलाज टीएमएच में चल रहा है. सचिन सिंह की हालत गंभीर बनी हुई है. घायल कन्हैया सिंह ने बताया कि वे लोग भुइयांडीह स्थित लकड़ी टाल के पास रहने वाला अपना भतीजा अंशु चौहान के घर गए थे
वे लोग एक बोलेरो और एक स्कोर्पियो से बागबेड़ा से भुइयांडीह गये थे. कन्हैया सिंह, उसका अपना भाई सोमनाथ सिंह, भतीजा अंशु, विक्रम कुमार मिश्रा और राजकुमार अपने भतीजे के घर मे ही पार्टी कर रहे थे कि अचानक से सुधीर दुबे ने अंशु के मोबाइल पर फ़ोन किया और कहा कि वे लोग चाहते है कि समझौता कर ले और वे लोग बात करना चाहते है.
बातचीत के बहाने डीएवी पटेलनगर स्कूल के पास आने के लिए सुधीर दुबे ने बोला, जिसके बाद आत्मविश्वास से लबरेज कन्हैया सिंह और सारे लोग पहुंचे. कन्हैया सिंह ने बताया कि जैसे ही गाड़ी रुकी वैसे ही गाड़ी का दरवाजे को खोलकर सुधीर दुबे ने फायरिंग कर दिया. उसका साथ राजीव राम और कल्लू रॉय ने दिया
अचानक हुई फायरिंग से बचते हुए गाड़ी लेकर भागने लगें और काउंटर फायरिंग भी की लेकिन सुधीर दुबे और अन्य लोग वहां से भाग गए. कन्हैया का साथी सचिन गोली लगने के बाद वही गिर गया जबकि सारे लोग टीएमएच पहुंचे. इस बीच पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सचिन को टीएमएच पहुंचाया. सभी का इलाज चल रहा है. अब अखिलेश सिंह गिरोह के लोगों ने कहा है कि अब बदला वे लोग जरूर लेंगे और अब शहर में गैंगवार सारे लोग देखेंगे.