जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइयांडीह स्लैग रोड डीएवी पटेल नगर के पास 29 अप्रैल को अखिलेश सिंह गैंग के अपराधी कंहैया सिंह समेत सात लोगों को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने सुधीर दुबे गैंग के पांच और लोगों को रविवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये लोगों में कदमा भाटिया बस्ती निवासी अपराधी राजीव राम, गोलमुरी मुसलिम बस्ती ख्वाजा कॉलोनी निवासी फिरोज आलम उर्फ अड्डन, गोलमुरी टुइलाडुंगरी पानी टंकी रोड निवासी तैयब खान, गोलमुरी मुसलिम बस्ती तेजा कॉलोनी निवासी शाही आदिल और मनगो के कुमरुम बस्ती निवासी बिपिन शर्मा शामिल है.
जमशेदपुर : जमशेदपुर के सीतारामडेरा थाना क्षेत्र स्थित भुइयांडीह स्लैग रोड डीएवी पटेल नगर के पास 29 अप्रैल को अखिलेश सिंह गैंग के अपराधी कंहैया सिंह समेत सात लोगों को गोली मारकर घायल करने के मामले में पुलिस ने सुधीर दुबे गैंग के पांच और लोगों को रविवार को जेल भेज दिया. जेल भेजे गये लोगों में कदमा भाटिया बस्ती निवासी अपराधी राजीव राम, गोलमुरी मुसलिम बस्ती ख्वाजा कॉलोनी निवासी फिरोज आलम उर्फ अड्डन, गोलमुरी टुइलाडुंगरी पानी टंकी रोड निवासी तैयब खान, गोलमुरी मुसलिम बस्ती तेजा कॉलोनी निवासी शाही आदिल और मनगो के कुमरुम बस्ती निवासी बिपिन शर्मा शामिल है.
इन सारे पांच लोगों को देर रात को पुलिस ने जेल भेजा. इन लोगों के पास से दो स्कार्पियो, जिसमें एक का नंबर नहीं है जबकि दूसरा स्कार्पियों का नंबर जेएच05सीसी-0120 है, को भी जब्त किया है. इन सारे अपराधियों के पास से पुलिस ने 12 बोर की एक बंदूक, एक ऑटोमेटिक पिस्तौल, 12 बोर का 28 जिंदा कारतूस, ऑटोमैटिक पिस्तौल की नौ गोलियां, दो मोबाइल भी जब्त किया गया है.