मुजफ्फरनगर। थाना सिविल लाइन क्षेत्र की नुमाईश कैंप कालोनी में आज क्राइमब्रांच की टीम ने एक तम्बाकू गुटका व्यापारी के घर छापा मारा, पुलिस की भनक लगते ही व्यापारी वहां से फरार हो गया, जबकि पुलिस टीम ने घर के अंदर बने गोदाम में मिले माल को सील कर दिया है। पुलिस की कार्यवाही से मौहल्ले में हड़कम्प मचा हुआ है।
जानकारी के अनुसार थाना सिविल लाइन क्षेत्र में नुमाईश कैंप कालोनी में आज क्राइम ब्रांच की टीम ने तम्बाकू गुटका व्यापारी सतीश कुमार के घर पर छापा मारा, लेकिन पुलिस टीम के पहुंचने की भनक लगते ही व्यापारी अपने घर से फरार हो गया। क्राइमब्रांच की टीम ने घर के अंदर बने गोदाम में मिले माल को कब्जे में ले लिया और गोदाम को सीज कर दिया।
बताया जा रहा है, कि गुटका, तम्बाकू, बीडी सिगरेट व पान मसाले पर प्रतिबंध होने के बावजूद उक्त व्यापारी कालाबाजारी कर रहा था। मोटा मुनाफा कमा रहा था। चर्चा है कि क्राइम ब्रांच की टीम से सेटिंग के बाद ही उक्त व्यापारी अपने घर से फरार हुआ है और उसके घर में बने गोदाम में मिले पान मसाला व अन्य माल को क्राइम ब्रांच की टीम ने कब्जे में ले लिया और गोदाम को सील कर दिया। पुलिस टीम ने फरार व्यापारी की तलाश शुरू कर दी है।