कोरोना वायरस पर महत्वपूर्ण खोज करने के नजदीक पहुंचे एक चीनी रिसर्चर की अमेरिका के पेनसिलवानिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मीडिया में बुधवार को आई खबरों में यह बात कही गई. रॉस पुलिस विभाग के अनुसार पिट्सर्ब विश्वविद्यालय के प्रोफेसर बिंग लिउ शनिवार को उत्तरी पिट्सबर्ग की रॉस टाउनशिप में स्थित अपने घर में मृत पाए गए. उनके सिर, गर्दन, धड़ और हाथ-पैरों में गोलियों के निशान थे. जांच अधिकारियों का मानना है कि अपनी कार में मृत मिले 46 वर्षीय एक व्यक्ति ने लिउ की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर अपनी कार में लौटकर आत्महत्या कर ली.
जांच अधिकारी सार्जेंट ब्रियान कोहलेप ने कहा कि पुलिस का मानना है कि दोनों लोग एक-दूसरे को जानते थे, लेकिन इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि लिउ की हत्या उनके चीनी होने की वजह से की गई. यूनिवर्सिटी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए लिउ के अनुसंधान कार्यों को याद किया.