नई दिल्ली: मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद कहा कि तमिलनाडु सरकार जल्द ही केंद्र की मदद से जल्लीकट्टू समारोह आयोजन करवाने के लिए कदम उठाएगी।
जल्लीकट्टू को अनुमति देने वाले अध्यादेश को लागू करने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री से मुलाकात करने बाद उन्होंने कहा कि हम केंद्र की मदद से कदम उठाएंगे। आप जल्द ही देखेंगे। धैर्य रखें, अच्छा ही होगा। मोदी ने मुख्यमंत्री से कहा कि वह जल्लीकट्टू के मुद्दे पर तमिलनाडु के लोगों की भावनाओं को समझते हैं।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि मैं लोगों की भावनाओं से अवगत हूं। मुख्यमंत्री ने जब उनसे तत्काल अध्यादेश लागू करने के लिए कदम उठाने को कहा तो प्रधानमंत्री ने उनसे कहा कि मामला उच्चतम न्यायालय में विचाराधीन है लेकिन केंद्र राज्य सरकार द्वारा उठाए हर कदम का समर्थन करेगा।
पनीरसेल्वम ने इस बात को भी दोहराया कि अन्नाद्रमुक महासचिव शशिकला ने वाषिर्क खेल को आयोजित कराने के लिए केंद्र से अध्यादेश लाने का अनुरोध करते हुए प्रधानमंत्री को पत्र लिखा था। मुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री को कहा कि जल्लीकट्टू तमिलनाडु की सदियों पुरानी परंपरा है और यह खेल वीरता का प्रतीक है। इसे मंजूरी दी जानी चाहिए।