मुंबई : कोरोना वायरस ने कहर से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाला राज्य महाराष्ट्र है क्योंकि वहां संक्रमितों का आंकड़ा सबसे ज्यादा है। कई लोगों ने अपनों को खोया है। कुछ ऐसी ही कहानी गोरेगांव ईस्ट के रहने वाले 11 साल के हर्षिल सिंह की है जिसके पिता की 13 अप्रैल को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने के चलते मौत हो गई। परिवार ये दुख झेल ही रहा था कि इसी बीच उसकी मां का रिजल्ट भी कोरोना पॉजिटिव आया, जिसके बाद उन्हें कांदिवली पूर्व के ESIS अस्पताल में क्वरंटीन होने पड़ा। जबकि हर्षिल का टेस्ट निगेटिव आया, जिससे उसे घर पर अकेला ही रहना पड़ा।
मां क्वारंटीन, पिता की मौत, बच्चा अकेला
Previous Articleसिमडेगा में 13 हजार मजदूरों को मनरेगा में मिला काम
Next Article चीन की बौखलहाट के पीछे 1,000 कंपनियां?
Related Posts
Add A Comment