लुब्लियाना: कोरोना वायरस की चपेट में सबसे ज्यादा यूरोप आया है। यहां इन्फेक्शन के सबसे ज्यादा मामले और मौतें दर्ज की गईं। अब यूरोप के ही एक छोटे से देश ने यूरोप में सबसे पहले खुद को कोरोना की महामारी से मुक्त घोषित कर दिया है। स्लोवेनिया की सरकार ने गुरुवार देर रात यह ऐलान किया। हालांकि, ऐसा नहीं है कि अब यहां कोरोना का कोई केस नहीं है लेकिन अब इसे महामारी से पार बताया जा रहा है। पिछले दो हफ्ते से यहां हर दिन कोरोना के 7 से कम नए केस देखने को मिल रहे हैं।
सरकार ने ऐलान किया है कि अब दूसरे यूरोपियन यूनियन के देशों से स्लोवेनिया आने वाले लोगों को कम से कम सात दिन के लिए क्वारंटीन में रहना नहीं होगा। 20 लाख की आबादी वाले इस देश की सीमा इटली, ऑस्ट्रिया, हंगरी और क्रोएशिया से लगी हुई है। यहां अब तक 1464 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आए हैं और 103 मौतें हो चुकी हैं। कोरोना को यहां 12 मार्च को महामारी घोषित किया गया था।