रामगढ़: जिला के भरेचनगर में नकली पैकिंग कर बड़े कंपनी के बोरे में चावल बेचने का एक बड़ा मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार कुजू ओपी क्षेत्र के भरेचनगर स्थित भगवती राईस मिल में दिल्ली जिला न्यायालय के आदेश के बाद लोकल कमिश्नर राहुल बुद्घिराजा के नेतृत्व में शुक्रवार को छापामारी करने पहुंची। जहां उन्होंने रामगढ़ पुलिस के सहयोग भगवती राईस मिल पहुंचकर करीब 2 हजार बोरा बाबा ब्रांड के चावल की बोरा को जब्त किया। इस संबंध में कमिश्नर ने बताया कि बाबा ब्रांड के मालिक रांची निवासी मनीष कुमार साहु ने गत 17 जनवरी 2017 को दिल्ली जिला न्यायालय में मामला दर्ज कराया था कि बाबा ब्रांड की चावल की बोरिया बना कर सपलाई किया जा रहा है रामगढ़ जिला के भरेचनगर में इसकी डुबलीकेट तैयार किया जा रहा है।
जिसको लेकर दिल्ली जिला कोर्ट के लोकन कमिश्नर राहुल बुद्घिराजा ने रामगढ़ पुलिस के साथ छापामारी कर करीब 2 हजार बोरियों को जब्त किया। इन सभी बोरियों को गिनती के बाद मिल में ही सुरक्षित रखा गया है। इस बावत कार्रवाई की जानकारी न्यायालय को दी जायेगी। बताया कि इसके बाद भी अगर भगवती राईस मिल में बाबा ब्रांड का दोबरा पैकिंग कर चावल बाजार मेंं बेचा गया तो मिल के खिलाफ कानूनी की जायेगी। छापामारी में कुजू थाना के एएसआई संजय कुमार सहित पुलिसकर्मी शामिल थे।