कोरोना संकट के बीच ईद के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को ट्वीट कर मुबारकबाद दी है। कोरोना वायरस के कारण पूरे रमजान के महीने में लोगों के घर पर ही नमाज अदा की और अब ईद का त्यौहार भी घर पर ही रहकर लोग मना रहे हैं। ऐसे में पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर बधाई देते हुए कहा, सभी को ईद उल फितर की मुबारकबाद। इस विशेष अवसर पर करुणा, भाईचारे और सद्भाव की भावना को आगे बढ़ाएं। सभी लोग स्वस्थ और समृद्ध रहें।
पीएम मोदी की शुभकामनाओं में इस बार कोरोना संकट की झलक भी नजर आई है।