देश में तबलीगी जमात को लेकर पिछले दिनों काफी चर्चा और बहस हुई, लेकिन जब केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन से इस बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, बार-बार इस मुद्दे को उठाने से कष्ठ होता है. हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि इसमें दो राय नहीं कि दिल्ली में तबलीगी जमात के कार्यक्रम के बाद देश में कोरोनावायरस के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं.
बीजेपी नेता जीवीएल नरसिम्हा राव के यह पूछे जाने पर कि क्या भारत में तबलीगी जमात के बाद कोरोना ने तेजी पकड़ी?, हर्षवर्धन ने कहा, “इस बारे में काफी चर्चा और बहस हुई है.
मुझे अब इस मुद्दे को फिर से उठाना बुरा लग रहा है.”
उन्होंने आगे कहा “हालांकि, मार्च के दूसरे हफ्ते के आसपास, जब दुनिया में वायरस बहुत तेजी से फैल रहा था और देश को पहला मामला दर्ज किए डेढ़ महीने बीत चुके थे, तब भी देश में मामलों की संख्या बहुत कम थी.
स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि “उस समय यह एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई थी. जब यह कार्यक्रम हुआ तो वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया. उस समय दिल्ली में यह स्थिति थी कि जहां 10-15 लोग एक साथ खड़े नहीं हो सकते थे. ऐसे समय में 12 से अधिक देशों के लोग वहां आए.”