इंदौर । एरोड्रम थाना क्षेत्र के एक मकान में चोरी करने के लिए घुसे एक युवक को पुलिस ने रंगेहाथों पकड़ लिया। उसे थाने लाकर पूछताछ की गई तो उसने बताया कि बच्चे घर में भूखे थे, राशन की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह चोरी करने के लिए आया था, लेकिन पकड़ा गया। उसकी बात सुनकर पुलिस उसके घर पहुंची और मदद की, हालांकि आरोपित को जेल भेज दिया गया।
थाना प्रभारी एरोड्रम अशोक पाटीदार के अनुसार मंगलवार की शाम वैष्णव विहार कालोनी में रहने वाले राकेश राजपूत ने 100 नंबर पर फोन कर बताया था कि उसके सूने मकान में कोई चोर घुसा है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, मकान अंदर से बंद था, पुलिस ने दरवाजा तोड़ा और मकान की तलाशी ली तो एक कमरे में बनी टान पर एक युवक छिप कर लेटे हुआ मिला। पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना नाम रघु बलाई निवासी बर्फानीधाम बताया। पुलिस ने उससे सख्ती की तो वह रोने लगा और उसने बताया कि घर में खाने को कुछ नहीं है। उसके बच्चे भूख से रोने लगे तो वह उन्हें रोता हुआ नहीं देख पाया और इसी वजह से चोरी करने के लिए घर में घुस गया।
बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया। उधर, पुलिस ने उसके घर जाकर राशन की मदद भी की।