पिछले 65 दिनों से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए कई तरह की बंदिशों में जी रहे हिंदपीढ़ी के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। हिंदपीढ़ी के कुछ मोहल्ले को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है।
इसके बाद वहां लगी बंदिशें भी हटा ली गयी हैं। हिंदपीढ़ी में कंटेनमेंट जोन को छोटा कर दिया गया है। हिंदीपीढ़ी के मुजाहिद नगर, निजाम नगर, छोटा तालाब और नूर नगर इलाके को कंटेंनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है। बुधवार की देर रात प्रशासन की ओर से निर्णय लिये जाने के बाद बैरिकेडिंग को खोल दिया गया। रांची डीसी ने पहले ही घोषणा की थी कि हिंदपीढ़ी के कंटेनमेंट जोन को छोटा किया जायेगा। स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइंस के हिसाब से हिंदपीढ़ी के कुछ इलाकों को रांची जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है।