मुंबई। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने कहा कि कोरोना जैसी महामारी की लड़ाई में शामिल सभी कर्मचारियों को राज्य सरकार 50 लाख रुपये का बीमा करवाएगी। इस तरह का शासनादेश शुक्रवार को जारी कर दिया है। इसका लाभ कोरोना की लड़ाई लड़ रहे शासकीय, निजी, कांट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारी, बाहर से आए कर्मचारियों को मिल सकेगा।
उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने शुक्रवार को पत्रकारों को बताया कि कोरोना की लड़ाई में मरीजों का सर्वेक्षण करना, उन्हें ढ़ूंढना, कोरोना की रोकथाम का इंतजाम करना महत्वपूर्ण है। इस काम में भारी संख्या में सरकारी गैर सरकारी कर्मचारी लगे हुए हैं। इन सभी कर्मचारियों की सेवा को देखते हुए राज्य सरकार ने इन सभी कर्मचारियों को 50 लाख रुपये का बीमा करने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इसका लाभ होमगार्डों को भी दिया जाएगा। यह योजना फिलहाल 30 सितम्बर, 2020 तक लागू रहेगी।