जम्मू । जम्मू के बैली चराना इलाके से रविवार को एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया गया। रविवार सुबह कुछ स्थानीय लोगों ने बैली चराना इलाके के चौथे पुल के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा देखा तो इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंची शव को अपने कब्जे में किया और पोस्टमार्टम करने के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डाक्टरों के मुताबिक शव की आयु 26 से 30 के बीच है। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।