नई दिल्ली । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने रविवार को कहा कि सोमवार से शुरू हो रही 200 स्पेशल ट्रेनों से लोगों का घर जाना आसान होगा। यह श्रमिक स्पेशल और राजधानी एक्सप्रेस रूट पर चल रही 30 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी। भारतीय रेलवे ने राजधानी एक्सप्रेस रूट की 30 और 200 विशेष मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में आरक्षण के नियमों में महत्वपूर्ण बदलाव करते हुए यात्रियों को अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) 120 दिन कर दिया है। पहले यह अवधि 30 दिन थी। इन सभी 230 ट्रेनों में पार्सल और सामान की बुकिंग की भी अनुमति होगी। यह बदलाव आज (31 मई) सुबह 8 बजे से प्रभावी हो गये हैं।

सभी यात्रियों को रेलवे स्टेशनों पर प्रवेश और निकास के समय यात्रा के दौरान फेस कवर अथवा मास्क पहनना अनिवार्य होगा। रेलवे ने सभी यात्रियों से आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने और यात्रा के दौरान सामाजिक दूरी के नियमों का सख्ती से पालन करने की अपील की है। रेलवे ने गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों, गर्भवती महिलाओं, वरिष्ठ नागरिकों और 10 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से केवल अत्यावश्यक होने पर ही ट्रेनों में यात्रा करने करें।