बेड़ो। रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में रविवार को करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। इनमें से दो पिता-पुत्र थे। बिजली के तार को हाथ से उठाने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पिता-पुत्र की मौत उनके घर पर, जबकि तीसरे की मौत खेत में हुई। हादसा हुल्सू और लापुंग में हुई। मृतकों की पहचान बंधा लोहरा, पॉल लोहरा और लव कुमार साहू उर्फ ताबू के रूप में की गयी। बंधा लोहरा और पॉल लोहरा पिता पुत्र थे। बंधा लोहरा अपने आंगन में छत की ढलाई कर रहा था। इस दौरान उसने पानी के मोटर को सेट कर बिजली के तार को उठाकर छत की ओर ले जा रहा था। इसी दौरान उसे करंट का तेज झटका लगा और वह जमीन पर गिर गया। उसके बेटे ने पिता को बचाने के चक्कर में तार को पकड़ लिया और उसे भी करंट का झटका लगा। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। इधर, लव कुमार साहू खेत में सिंचाई करने के लिए बिजली के मोटर का तार हाथ से पकड़कर खेत में ले जा रहा था, तभी करंट लगने से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी।
करंट लगने से पिता पुत्र समेत तीन की गयी जान
Previous ArticleICICI बैंक के 59 खातों से 1.2 करोड़ रुपये उड़ाये
Next Article तीन अलग-अलग ट्रेन से घर लौटे 4830 प्रवासी श्रमिक
Related Posts
Add A Comment