रांची के लापुंग थाना क्षेत्र में रविवार को करंट लगने से तीन लोगों की मौत हो गयी। इनमें से दो पिता-पुत्र थे। बिजली के तार को हाथ से उठाने की वजह से यह हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी। पिता-पुत्र की मौत उनके घर पर, जबकि तीसरे की मौत खेत में हुई। हादसा हुल्सू और लापुंग में हुई।