दुनियाभर के बाजार से आ रहे बेहतर संकेतों के बीच हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को घरेलू शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला। कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बढ़त बना हुआ है और निफ्टी 10 हजार के पार चला गया है।
खबर लिखे जाने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 541.84 अंक और 1.60 फीसदी की बढ़त के साथ 34,367.37 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एकसचेंज (एनएसई) का निफ्टी 169.60 अंक और 1.70 फीसदी की उछाल के साथ 10,148.70 के स्तर पर ट्रेंड करता दिखा।
कारोबार के दौरान बैंक और फाइनेंशियल शेयरों में तेजी जारी है। इसके पहले भी शेयर बाजार लगातार 5 दिन मजबूत होकर बंद हुआ था। दरअसल देश और दुनिया में अर्थव्यवस्था को धीरे धीरे खोले जाने से निवेशकों का भरोसा बढ़ रहा है। वहीं, ग्लोबल संकेतों की बात करें तो मंगलवार को डाउ जोंस करीब 268 अंक मजबूत होकर बंद हुआ था, जबकि आज एशियाई बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है।