नई दिल्ली । प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक अधिकारी में परीक्षण के बाद कोरोना वायरस (कोविड-19) के सकारात्मक लक्षण मिले हैं। इसके बाद दक्षिणी दिल्ली स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मुख्यालय की पहली मंजिल को दो दिनों के लिए गुरुवार को सील कर दिया गया।
ईडी सूत्रों के अनुसार, दक्षिणी दिल्ली के लोकनायक भवन में स्थित ईडी मुख्यालय की एक मंजिल को दो दिनों के लिए स्वच्छता के लिए सील कर दी गई है। ईडी लोकनायक भवन में दो मंजिलों से संचालित होता है। पहली मंजिल सील कर दी गई है।
सूत्र ने कहा कि अधिकारी का संपर्क पता लगाया जा रहा है और उन्हें घर में ही एकांतवाश के लिए कह दिया गया है।