गोरखपुर। यात्रियों को आज से दिल्ली, मुंबई और गुजरात जाने की दिक्कत नहीं होगी। गोरखधाम, एलटीटी, कुशीनगर, अवध एक्सप्रेस और अहमदाबाद के लिए आज यानी शुक्रवार से पांच ट्रेनें चलेगी। ट्रेनों में पर्याप्त सीटें बची हैं। गोरखपुर से चलने वाली ट्रेनों में सबसे ज्यादा भीड़ एलटीटी स्पेशल और गोरखधाम एक्सप्रेस में है। इनमें 500 से 700 की संख्या में यात्रियों ने टिकट बुक करवा लिया है।
अवध एक्सप्रेस को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां कर ली है। रैक की धुलाई के बाद उसका मेंटेनेंस करा दिया गया है। यह ट्रेन प्लेटफॉर्म दो से दोपहर डेढ़ बजे रवाना होगी। इधर, लम्बे समय बाद पर फूड स्टॉल पर चहल-पहल दिखी। टिकट बुक करवाने स्टेशन पहुंचने वालों के साथ कर्मचारियों व दिल्ली और मुम्बई से आने वाले यात्री भी अब स्टॉल पर रुककर चाय, बिस्किट खरीद रहे हैं।
रेलवे स्टेशन के प्रवेश द्वार दो, तीन व चार को शेड लगाकर लॉक कर दिया गया है। यात्रियों को प्रवेश करने के लिए थोड़ी सी जगह छोड़ी गई है। हर गेट पर आरपीएफ की ड्यूटी लगाई गई है। गेट से प्लेटफॉर्म तक जाने वाले यात्रियों से कई जगह पूछताछ हो रही है। हालांकि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी और सुरक्षाकर्मी लोगों से दूर से ही पूछताछ कर रहे हैं।