नई दिल्ली: यामाहा मोटर इंडिया ने मंगलवार को नई बाइक एफजेड 25 लॉन्च की. दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,19,500 रुपए है. लांचिंग के मौके पर बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम भी मौजूद थे.
यामाहा एफजेड 25 का वजन 148 किलो है. इसे डायमंड टाइप फ्रेम पर तैयार किया गया है. इसमें ऑल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्युअल डिस्क ब्रेक अपफ्रंट, एलईडी हेडलैंप और ऑटोमेटिक हेडलैंप ऑन जैसे फीचर्स दिए गए हैं. लेकिन एबीएस सिस्टम नहीं है.
इंजन
यामाहा एफजेड 25 में 249 सीसी का ऑयल-कूल्ड सिंगल सिलेंडर फ्यूल इंजेक्टेड इंजन है. यह 20.6 बीएचपी पावर और 20एनएम टॉर्क पैदा करता है.