आफताब अंजुम
गुमला सदर अस्पताल के एक डॉक्टर और एक नर्स का कोरोना सैंपल पॉजिटिव आने की सूचना प्राप्त हो रही है। अगर ये सूचना सही है, तो मान लीजिए अब जिला मुख्यालय में खतरे की घंटी बज चुकी है। इस सूचना के बाद शहर में हड़कंप मच गया है। जहां डॉक्टरों के बीच इस बात को लेकर भय उत्पन्न है। वही अस्पताल कर्मियों के चेहरे पर खौफ साफ झलक रहा है। सूत्र बताते हैं कि सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद सदर अस्पताल के चिकित्सक सिविल सर्जन के साथ बैठक कर समस्या का निदान भी ढूंढ रहे हैं। लेकिन चिकित्सक और नर्स के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद मरीज भी दहशत में आ गये हैं। कोरोना पोजेटिव हो चुके चिकित्सक से जिन लोगों ने अपना इलाज कराया है, उन सब की सूची तैयार कर उनका सैंपल लेने की जरूरत पड़ सकती है। ऐसा माना जा रहा है कि डीएसपी रोड के एक घायल व्यक्ति का कोरोना सैंपल पॉजिटिव हुआ था। उक्त डॉक्टर ने घायल व्यक्ति का इलाज किया था। अनुमान लगाया जा रहा है कि डॉक्टर उस घायल व्यक्ति से संक्रमित हुआ था। अब डॉक्टर की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना पर पूरा महकमा सकते में है। हालांकि अभी तक डॉक्टर व नर्स के कोरोना पोजेटिव रिपोर्ट आने की आधिकारिक पुष्टी नही हुई है।