अब बीजेपी में बगावत तेज हो गया है, बता दे कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष आज पार्टी की घोषणा पत्र जारी किया. तो वही दूसरी तरफ पार्टी कार्यकर्ताओ ने जम कर विरोध प्रकट किया. ऐसे में पूर्वांचल का नाम आते ही बीजेपी हो या कोई दल योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे पहले आता है. पूर्वांचल के अधिक सीटों पर इस दिग्गज का बर्चस्व भी है.
ऐसे में हिंदू यूवा वाहिनी ने पूर्वांचल के 6 सीटों पर उम्मीदवार उतार कर बीजेपी का खेल बिगाड़ दिया है. वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील सिंह ने कहा कि बीजेपी के केन्द्रीय शीर्ष नेतृत्व द्वारा बार-बार उपेक्षा से खिन्न होकर हियुवा ने अपने 6 उम्मीदवारों की सूची रात जारी कर दी है.
जबकि शेष उम्मीदवारों की सूची जारी करने पर रात यहां होने वाली बैठक में विचार किया जाएगा.
हालांकि योगी आदित्यनाथ हियुवा को सामाजिक एवं सांस्कृतिक संगठन बताते हुए उम्मीदवारों की सूची को जारी करना अनुशासनहीनता बताया है. अगर सच में ऐसा होता है तो बीजेपी का पूर्वांचल में काफी नुकशान तय माना जा रहा है.