पुंछ जिले के शशितार क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान एक आतंकी ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। आतंकी ठिकाने से हथियार व गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।
जिले के शशितार क्षेत्र के जंगलों में शुक्रवार को सुरक्षाबलों को आतंकी ठिकाने की सूचना मिली। इस पर सेना तथा पुलिस ने जवानों ने जंगलों में तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान सुरक्षाबलों को एक ठिकाना मिला। आतंकी ठिकाने की तलाशी लेने पर सुरक्षाबलों को मौके से दो एके-47 और चार मैगजीन बरामद हुई हैं जिसके बाद सुरक्षाबलों ने ठिकाने को ध्वस्त कर दिया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।