बाड़मेर | राजस्थान के बाड़मेर जिले में बाखासर थाना क्षेत्र के बीकेडी पोस्ट के पास शुक्रवार देर रात पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने एक घुसपैठिये को मार गिराया।
बीएसएफ सूत्रों के अनुसार देर रात करीब एक बजे पाकिस्तान की ओर से एक युवक भारत की सीमा में प्रवेश करने की फिराक में था। जैसे ही युवक तारबंदी के नजदीक पहुंचा उसे बीएसएफ के जवानों ने चेतावनी दी, लेकिन इसके बाद भी वह नहीं माना। युवक लगातार बीएसएफ की चेतावनी को नजरअंदाज करते हुए तारबंदी के नजदीक पहुंच गया।, बीएसएफ के जवानों ने उसे फिर चेतावनी दी लेकिन फिर भी वह नहीं माना और तारबंदी को क्रॉस करने की कोशिश करने लगा। इसके बाद बीएसएफ ने घुसपैठिए को ललकारते हुए फायरिंग शुरू कर दी। इससे गोली लगने से घुसपैठिए की तारबंदी के नजदीक मौत हो गई। सूचना देने के बाद मौके पर बीएसएफ के आला अधिकारी पहुंच गए। साथ ही बीएसएफ ने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दी है। सूचना के बाद बाखासर थानाधिकारी और वृत्ताधिकारी चौहटन भी मौके पर पहुंचे। मौके पर पहुंचकर उन्होंने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।