भारतीय रेल आज से 16 अगस्त तक विशेष स्वच्छता सप्ताह अभियान का आयोजन किया है। इसी के अंतर्गत रांची रेल मंडल पर इस अवधि के लिए विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है ।
वर्तमान परिस्थिति में यात्री गाड़ियों का परिचालन बहुत कम हो रहा है इसलिए स्वच्छता अभियान के अंतर्गत रेल पटरियों की स्वच्छता का विशेष ध्यान दिया जाएगा । रेल पटरियों की सफाई के दौरान मुख्य रूप से रेल पटरी के आसपास के प्लास्टिक कचरे को हटाना है, रेलवे स्टेशन पर स्थित ऑफिस, रेलवे कॉलोनी, कार्यालय, रेलवे स्टेशन के दोनों छोर एवं आसपास के परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छता अभियान में स्टेशन, स्टेशन पर स्थित स्टॉल, रिटायरिंग रूम, शौचालय, प्रतीक्षालय, पीने के पानी की मशीन, नालियाँ स्वच्छ की जाएंगी।
स्वच्छता अभियान में यात्रियों, सामान्य नागरिकों तथा स्वयंसेवी संगठनों को भी शामिल किया जाएगा जिससे स्वच्छता के प्रति जागरूकता करने में सहायता होगी। पूरे स्वच्छता अभियान में कोरोनावायरस संक्रमण से बचाव के सारे प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। रांची रेल मंडल के प्रमुख स्टेशनों हटिया, रांची, मुरी, रामगढ़ एवं लोहरदगा में सोमवार को विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया इसके अंतर्गत रेलवे परिसर कार्यालय, रेल पटरियों पर साफ सफाई की गई।