सुरक्षाबलों को मंगलवार को एक बार फिर बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। कुपवाड़ा जिले के लालपोरा इलाके से सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान तीन ओवरग्राउंड वर्करों को गिरफ्तार किया है। सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए गए ओवरग्राउंड वर्करों से सुरक्षाबलों को गोला बारूद और हथियार भी बरामद हुए हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।
जानकारी के अनुसार सेना और पुलिस के जवानों ने सूचना के आधार पर सोमवार देर शाम को कुपवाड़ा जिले के लालपोरा इलाके में तलाशी अभियान चलाया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने मंगलवार सुबह इलाके से तीन ओवर ग्राउड़ वर्करों को गिरफ्तार किया। सुरक्षाबलों ने जब तीनों की तलाशी ली तो उनके कब्जे से कुछ पेपर, गोला-बारूद, एक एके 47 और दो पिस्तौल बरामद हुई। सुरक्षाबलों द्वारा गिरफ्तार किए गए तीनों वर्करों से पूछताछ की जा रही है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा जिले के विभिन्न गांवों में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।