देश में कोरोना की जांच की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसी कारण देश में कोरोना के नए मामले आने की संख्या भी 60 हजार के पार हो चली है।
आईसीएमआर के मुताबिक देश के 1400 से ज्यादा लैब में पिछले 24 घंटे में 8,48,728 लोगों के सैंपल लिए गए। इससे पहले बुधवार को भी 8 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए थे। देश में अबतक कुल 2,76,94,416 टेस्ट किए जा चुके हैं।