कोरोनावायरस महामारी (Coronavirus Pandemic) से इन दिनों भारत (India) समेत दुनिया (World) के कई देश जूझ रहे हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक देश में 24 घंटे में 60,975 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही कोरोनावायरस मामलों की संख्या बढ़कर 31 लाख के मार्क को पार कर गई है. 24 घंटों में 848 लोगों की मौत हुई है.
अब देश में कोविड 19 के 31,67,324 केस हो गए हैं. जिसमें से 7,04,348 एक्टिव केस जबकि 24,04,585 रिकवर्ड मामले हैं. देश में 58 हज़ार 390 लोगों की कोरोनावायरस के चलते मौत हुई है.
जॉन्स हॉपकिंस यूनिवर्सिटी के आंकड़ों के मुताबिक, दुनियाभर में कोरोनावायरस (Coronavirus) पॉजिटिव मामलों का आंकड़ा 2 करोड़ 35 लाख 71 हजार 84 पर पहुंच गया है. वहीं मौतों की संख्या 8 लाख 11 हजार 409 पर पहुंच गई है. यहां पढ़ें Covid-19 से जुड़ी हर एक लेटेस्ट अपडेट.
Coronavirus Live Updates:
- पिछले 24 घंटों में 66,550 मामले रिकवर हुए. ये एक दिन में रिकवर हुए मामलों की संख्या अब तक की सबसे ज़्यादा है. अब तक कुल रिकवर्ड मामले 24 लाख से ज़्यादा हो गए हैं. पिछले 25 दिनों में एक्टिव मामलों में 100 फीसदी से ज़्यादी की वृद्धि हुई है.
- बादल परिवार की सुरक्षा में तैनात 19 सुरक्षाकर्मियों के पॉजिटिव आने के बाद बठिंडा के लंबी में पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का आवास माइक्रो-कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है. इसमें प्रकाश सिंह बादल को आइसोलेट कर दिया गया है.
- हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. देर रात आई रिपोर्ट के दौरान जानकारी मिली है. मूलचंद शर्मा के दो स्टाफ मेंबर भी संक्रमित पाए गए हैं.
- पश्चिम बंगाल कोरोना अपडेट: एक्टिव केस 2967, मृत्यु: 57, रिकवर्ड केस: 3285 रिकवरी रेट 78.46%, टेस्ट: 35267, कुल टेस्ट: 15, 96,578
- कोरोनावायरस का पॉजिटिविटी रेट 6.58 हो गया. 24 अगस्त तक देश में 3,68,27,520 कोरोनावायरस टेस्ट हो चुके हैं. जिसमें से 9,25,383 सेम्पल्स की कल जांच हुई है: ICMR.