जम्मू-कश्मीर के बारामूला में आतंकी हमले में पिछले सप्ताह शहीद हुए सेना के जवान मनीष विश्वकर्मा (22) का बुधवार शाम को मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में उनके गृह नगर खुजनेर में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बड़े भाई हरीश विश्वकर्मा ने शहीद जवान को नम आंखों से मुखाग्नि दी।
इस मौके पर सांसद रोड़मल नागर, स्थानीय विधायकगण, जनप्रतिनिधि और बड़ी तादात में लोग मौजूद थे। लोगों ने ‘भारत माता की जय’ और ‘वन्दे मातरम’ से पूरे खुजनेर को गुंजायमान कर दिया। राजगढ़ के जिलाधिकारी नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक प्रदीप शर्मा ने शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर पुष्पाजंलि अर्पित की।
इस दौरान सेना की टुकड़ी ने सलामी दी और शहीद का पूरे राजकीय सम्मान के साथ मुक्तिधाम में अन्तिम संस्कार किया गया। इससे पहले शहीद मनीष का पार्थिव शरीर जम्मू कश्मीर से मंगलवार रात भोपाल लाया गया और बुधवार सुबह सेना के वाहन से खुजनेर ले जाया गया।
भोपाल से राजगढ़ जिले के बीच करीब 130 किलोमीटर की यात्रा में जन समूह ने जगह-जगह पर सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन्हें श्रद्धाजंलि दी और ‘वन्दे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाये। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शहीद जवान के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान निधि देने की घोषणा की है।
मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिवार के एक सदस्य को शासकीय सेवा में नियुक्ति देने का ऐलान भी किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के पार्थिव शरीर पर भोपाल में बुधवार सुबह पुष्प चक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा, ” देश की एकता एवं अखंडता की रक्षा करते हुए उन्होंने अपना सर्वोच्च बलिदान दिया है। खुजनेर के लोगों को उन पर गर्व है। मध्य प्रदेश को उन पर गर्व है। देश को उन पर गर्व है।”