केंद्रीय महिला व बाल कल्याण मंत्री स्मृति ईरानी ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 20 वर्षीय युवती से गैंगरेप और उसकी मौत के मामले पर कहा कि उन्हें विश्वास है कि इस मामले में जल्द से जल्द न्याय होगा। उन्होंने ट्वीट करके कहा कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का मामला है, उसके लिए वहां की सरकार उचित कदम उठा रही है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए पुलिस से जवाब मांगा है। उन्होंने बताया कि इस बारे में जिला प्रशासन से बात की गई है और महिला आयोग की अधिकारी ने पीड़ित परिजनों और अधिकारियों से बात की है। ईरानी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोषियों को कठोरतम सजा दिलाने का भरोसा दिलाया है जो फांसी की सजा से कम नहीं होनी चाहिए।